उडैयाडीह नृशंस हत्याकांड : शव रख कर किया प्रदर्शन, हत्यारोपियों को जल्द मिले सजा, फास्टट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई
एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुँच कर लिया ज्ञापन, दिया भरोसा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
उडैयाडीह बाज़ार में दिन दहाड़ हुए नृशंस हत्याकांड के दूसरे दिन पोस्टमार्टम हाउस से मृतक का पार्थिव शरीर लेकर घर के लिए निकले परिजनों ने में हाइवे पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन में धीरे-धीरे हुजूम उमड़ने लगा और शासन प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे आनन् फान में मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने परिजनों से उनके मांग पात्र को लेकर उन्हें घर भेजा प्रवीण मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार के परिजनों ने मिनिमम हत्या में पांच सूत्री मांग पूरा करने के लिए एक ज्ञापन भी दिया गया आर्थिक सहायता के रूप में मुख्यमंत्री कोस से 50 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने.जान माल की रक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने, व जमीन का पट्टा दिलाने की मांग रखी.