वार्ड नंबर 2 के युवाओं ने आपसी सहयोग से बनवाया निमौरी माता का चबूतरा

वार्ड नंबर दो के रहवासियों के आस्था का केंद्र है चबूतरा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

नगर पंचायत पट्टी के वार्ड नंबर दो के युवाओं ने सराहनीय कार्य किया है। विवादों में उलझें आस्था के केंद्र को आपसी बात चीत से सुलझा लिया और ननिमौरी माता के चबूतरे का पुनरनिर्माण भी कर दिया।

क्या था विवाद

वार्ड नंबर दो स्थित चबूतरा के पास का घर मुसलमान का था. ज़मीन होने के नाते मुस्लिम पक्ष चबूतरे के पुनरनिर्माण पर अपनी असहमति जता रहा था. लेकिन वार्ड नंबर दो के सभासद राजेश सरोज की अगुवाई में आपसी बात चीत से मामला सुलझ गया और चबूतरे का पुनरनिर्माण हो गया। इस कार्य में सचिन सोनी,सत्यम सोनी समेत वार्ड के लोगों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। आपको बता दें की यह मुद्दा विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) पर भारत सिंह इंटर कॉलेज में भारतीय युवा विद्यार्थी संघटन द्वारा आयोजित संगोष्ठी में वार्ड के लोगों द्वारा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम सिंह योगी के समक्ष उठाया गया था जिसपर सक्षम सिंह ने मौके पर जाकर स्थालीय निरीक्षण किया था और चबूतरा बनाये जानें का आश्वासन दिया था.

Related Articles

Back to top button