किसानों को मुफ्त में जई/बरसीम चारा दे रही है सरकार, आप भी उठा सकते हैं लाभ

गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग

प्रतापगढ़। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बिरजू सिंह यादव ने बताया है कि ‘‘अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत रबी मौसम हेतु 10 किग्रा0 जई/बरसीम 2.5 किग्रा0 (0.1 हेक्टेयर क्षेत्रफल हेतु) प्रति लाभार्थी को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है जिसके अन्तर्गत जनपद को कुल 50 हेक्टेयर के प्रस्तावित क्षेत्र पर 500 लाभार्थियों के लिये भौतिक लक्ष्य प्राप्त कराया गया है।
उन्होने अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु लाभार्थियों के चयन के मापदण्ड के सम्बन्ध में बताया है कि लाभार्थी कम से कम 02 दुधारू पशु पालता हो तथा चारा उत्पादन हेतु इच्छुक हो। योजनान्तर्गत लघु/सीमान्त कृषकों/पशुपालकों को चयन में वरीयता दी जायेगी। न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर एवं अधिकतम 0.5 हेक्टेयर भूमि पर चारा उत्पादन हेतु इच्छुक लाभार्थियों का चयन किया जाये। लाभार्थी के पास सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो अथवा चारा फसल की सिंचाई आसानी से की जा सके। लाभार्थी के पास स्वयं की जोत हो जिसका सत्यापन खसरा/खतौनी से कर लिया जाये। इस योजना से पूर्व में लाभान्वित किये गये लाभार्थियो को पुनः चयनित नहीं किया जायेगा। पात्र लाभार्थियों का चयन पशुपालन विभाग द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन करते समय यह प्रयास किया जाय कि जिस प्लॉट में चारा फसल बोई जानी है, वह सड़क/चकरोड के आस-पास हो अर्थात् जहां पर वह सरलता से प्रदर्शित हो सके तथा अधिक से अधिक कृषक/पशु पालक अवलोकन कर सके। अनुसूचित जाति एवं जनजाति, महिला एवं अल्पसंख्यक लाभार्थियों को नियमानुसार चयन में वरीयता दी जाये। पी0सी0डी0एफ0 के अन्तर्गत संचालित प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां के सदस्यों का भी चयन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button