मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से ज़बरदस्ती ज्यादा पैसे ऐंठ रहा था टी स्टाल मैनेज़र
इंजीनियर संदीप पाण्डेय ने अपनी सूझ बूझ से न सिर्फ पैसे बचाए बल्किं मैनेज़र को सबक भी सिखाया
यात्रियों के साथ वेंडरों और स्टेसन पर स्तिथ स्टालों की बदसलूकी और लूट तो आम बात है अक्सर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए ये लोग ज्यादा पैसे ऐठते हैं और सामान भी बढ़िया नहीं देते बदतमीजी ऊपर से करते हैं. लेकिन आज इनसबको सबक सिखाया अमेठी निवासी इंजीनियर संदीप पाण्डेय ने . पूरी घटना आप संदीप के शब्दों में खुद जानिये …. ”आज सुबह-सुबह की एक सच्ची घटना का जिक्र कर रहा हूँ, और वाकई मे एक शिक्षा और मन को सुकून देने वाली है,मैं सफर कर रहा था पंजाब मेल ट्रैन no 13005 कोच no HA1- 9 no सीट मिली थी. हमारी ट्रेन पंडित दीनदयाल जंक्शन प्लेट फॉर्म 3 पर पहुंची थी, सुबह के समय अमूमन हम सभी को चाय की तलब लगती है तो मैं ट्रेन से उतरा और चाय की दुकान पे गया और चाय के लिए बोला तो उसने कहा चाय 15 रूपये की है, मसाला चाय है, मैंने कहा चाय तो 10 की आती है परन्तु उसने कहा नहीं 15की ही मिलेगी और बिल भी नहीं दूंगा. मैंने जब चाय लिया तो चाय बिल्कुल भी पीने लायक नहीं थी. मैंने थोड़ी पी कर फेक दी, अब मैं खुद को बहुत ठगा सा महसूस कर रहा था और सुबह सुबह अच्छी चाय ना मिलने की झल्लाहट भी थी. तो मेने इसकी शिकायत करने के लिए ट्विटर का सहारा लेने की सोच ही रहा था तभी मैंने प्लेट फॉर्म no 3 पे ही बने RPF का पुलिस स्टेशन देखा तो वंहा गया और पूरी बात से अवगत कराया. और वंहा पे उपस्थित एक SI साहब मेरे साथ वंहा चलने की इच्छा जताई और साथ गये भी , स्टाल के मनेज़र को फटकार लगायी मैनेज़र ने मुझसे माफ़ी भी मांगी और . मेरा 5 रूपये भी रिफंड भी किया . तब कहीं जाकर मुझे सुकून मिला और उस स्टाल मैनेज़र को सबक भी मिल गया आगे से जब कभी आपके साथ भी ऐसा कुछ हो तो आवाज़ जरूर उठाइए. दोस्तों आज के इस टाइम पर भी ऐसे ईमानदार और कर्तब्य निष्ठा ऑफिसर है जिसे देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ.फिर मैंने SI साहब को धन्यवाद दिया तो उन्होंने कहा ये मेरा कर्त्यव्य है भाई . फिर एक प्यारी सी मुस्कान और उनके साथ सेल्फी ली और अपने अमेठी के लिए निकल लिया.