स्वामी प्रसाद के बयानों से न हिंदुत्व कमजोर होगा और न ही भव्य मंदिर का निर्माण रुकेगा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता स्वामीप्रसाद मौर्या को लेकर कहा कि लगता है कि भगवान ने उनकी मति का हरण कर लिया है।
गाँव लहरियां न्यूज /अयोध्या
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि उनके सनातन विरोधी बयानों से न तो हिंदू धर्म कमजोर होगा और न ही भव्य राम मंदिर का निर्माण रुकेगा.
उन्होंने कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख दीना, ताकी मति पहले हर लीना…उन्होंने कहा कि लगता है कि उनकी बुद्धि का हरण कर लिया गया है. उनको ये समझ में नहीं आ रहा है क्या बोलना चाहिए क्या नहीं.
ऐसे बयान देकर न कोई सनातन को कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है और इन प्रपंचो से न कोई हिंदुत्व को कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है और न ही भव्य राम मंदिर के निर्माण को रोक सकता है.