समर्थकों ने केक काटकर मनाया भाजपा नेता ‘मनोज तिवारी’ का जन्मदिन
पूरे बंसीधर में हुआ सुन्दरकाण्ड का पाठ

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी में मानी मनोज तिवारी जन्मदिन हर्षो उल्लास के साथ कई जगहों पर मनाया गया. पट्टी,तिवारीपुर,पूरे बंशीधर समेत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर..जगह-जगह पर सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा होकर भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी पट्टी मनोज तिवारी का जन्मदिन मनाया गया. मनोज तिवारी के समर्थक केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करके जन्मदिन मनाया.इस अवसर पर एडवोकेट बबलू तिवारी, गुड्डू तिवारी, विवेक,अमित तिवारी, विजय सिंह,सुरज चौरसिया, अमन यादव,रमेश यादव, राजबली यादव, गोविंद यादव,मनीष सरोज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
पूरे बंसीधर में हुआ सुन्दरकाण्ड का पाठ
जन्मदिन के अवसर पर जयप्रकाश पांडे के नेतृत्व में सुंदरकांड का आयोजन पूरे बंशीधर चौराहे पर किया गया. जिसमे प्रमुख रूप से रमाकांत पांडे शास्त्री जी विजय नाथ पांडे कोटेदार नर्मदा प्रसाद पांडे जयप्रकाश पांडेय जगन्नाथ पांडे रामपुर तिवारी अमित कुमार पांडे अंश पांडे राज पांडे श्री कृष्णा पांडे प्रतीक पांडे स्वतंत्र पांडे समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे और देवता से अपने नेता के लिए प्रार्थना की.