नसबंदी : 62 महिला नसबंदी 1 पुरुष नसबंदी लाभार्थियों को दिया गया लाभ

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी आयोजित किया गया परिवार कल्याण कार्यक्रम

 

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में 62 महिला नसबंदी 1 पुरुष नसबंदी लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया

संवादाता / गाँव लहरिया न्यूज 

पट्टी । परिवार कल्याण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सीमित परिवार के लिये इच्छा शक्ति जागृत करना है। एक परिवार मे संतानों की संख्या दो तक सीमित हो ताकि उनका भली-भाँति पालन पोषण किया जा सके।  संतानोत्पत्ति के बीच अंतराल हो जिससे मां के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े और बच्चे की देखभाल भी उचित रूप से हो सके। इसी क्रम शुक्रवार को  में सी.एच.सी. पट्टी में परिवार कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के बारे में केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ने बताया कि इस के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में 62 महिला नसबंदी 1 पुरुष नसबंदी लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया ।

Related Articles

Back to top button