सनातन धर्म रक्षा परिषद राम सेना में नई जिम्मेदारियाँ

पं. प्रदीप पांडेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पं. उमेश पांडेय प्रतापगढ़ जिला महासचिव नियुक्त

गाँव लहरिया प्रतिनिधि वाराणसी।

सनातन धर्म की रक्षा एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कार्यरत संगठन सनातन धर्म रक्षा परिषद राम सेना ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा के निर्देश एवं राष्ट्रीय महासचिव की सहमति से पं. प्रदीप पांडेय को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई है कि वे संगठन की नीतियों के अनुसार कार्य करते हुए परिषद को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान करेंगे।वहीं, संगठन के जिला स्तरीय विस्तार के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा के निर्देश और जिला अध्यक्ष गोविंद सोनी की संस्तुति पर पं. उमेश पांडेय को प्रतापगढ़ जिले का जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। संगठन ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया है कि वे जिले में संगठन को सक्रिय एवं प्रभावशाली बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button