भीखमपुर के रंजय सिंह के बेटे आयुष्मान ने पास की नीट परीक्षा, बनेगा डॉक्टर

किसान का बेटा डॉक्टर बन लोगो की करेगा सेवा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी के लाल ने नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है।4 जून को जैसे ही एनटीए(NTA) द्वारा परिणाम घोषित किया गया और छात्र द्वारा अपना परिणाम देखा गया तो वह खुशी से झूम उठा।और जब इसकी जानकारी घर वालों को दिया तो उनकी खुशी का ठिकाना ही न रहा।पिता रंजय सिंह ने बेटे आयुष्मान का पीठ थपथपाते हुए उसके लग्न व मेहनत के लिए खूब सराहा।उसकी उपलब्धि पर घर वाले तो खुश है ही साथ में पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर देखी जा रही है।पट्टी तहसील क्षेत्र के भीखमपुर निवासी आयुष्मान ने प्राथमिक शिक्षा अमरगढ़ बाजार स्थित गीतादेवी कान्वेंट स्कूल से हासिल किया और हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा प्रतापगढ़ के आत्रेय एकेडमी से किया। नीट परीक्षा की तैयारी छात्र ने घर पर रहकर ही किया और अपने चाचा के कुशल मार्गदर्शन में किया और उसका परिणाम यह रहा की वह देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक नीट की परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल करते हुए परीक्षा को क्रैक किया। वह नीट परीक्षा की तैयारी कहीं भी बाहर रहकर नही किया।

Related Articles

Back to top button