रखहा बाजार : आधा दर्जन मकान में हुई चोरी, सोती रही कंधई पुलिस

बीती रात घर मे सो रहा था पूरा परिवार चोरो ने एक साथ आधा दर्जन मकान को बनाया निशाना नगदी समेत लाखों की चोरी

गाँव लहरिया न्यूज/अंकित पाण्डेय

कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन मकानो में मालिक के घर होने के बावजूद चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। पहली चोरी रखहा बाजार निवासी वीरभद्र सिंह (आनंद) बाजार में ही दुकान रखकर जीवकोपार्जन करते है।बीती रात घर की दीवार से कूदकर किसी समय चोरों ने उनके घर मे घुसकर कमरे का ताला तोड़कर नगदी व गहने वाली पेटी उठा ले गए। दूसरी बड़ी चोरी बद्री सिंह जो ग्रामीण बैंक की शाखा चलाते है उनके घर भी 30 हजार नगदी समेत लाखो का गहना चोर उठा ले गए।घर वाले और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

सुबह होने पर जब मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा खुला देखा और अलमारी के समान इधर उधर बिखरा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई वही साथ मे रखी हुई पेटी भी गायब थी जिसमे नगदी व समान रखा था।फिलहाल घर से कुछ दूरी पर खेत में चोरो ने पेटी में से समान निकालकर खाली पेटी वही छोड़कर फरार हो गए। इसी क्रम में शुभम पुत्र देवीदीन निवासी रखहा गांव के यहां 5 हजार नगदी और पायल उठा ले गए और रखहा बाजार में मस्जिद के बगल सद्दाम की 2 मोबाइल व सलीम और शरीफ का पंखा मोबाइल चोर उठा ले गए।परिजन सुबह 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना देने का प्रयास किये नम्बर नही लगा तो कंधई थाने के सीयूजी नंबर पर फ़ोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी तो सामने से जवाब मिला सुबह 10 बजे के बाद थाने आकर तहरीर दे देना इसके बाद फ़ोन काट दिया गया।बाजार से महज 200 मीटर की दूरी चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी और रात्रि गस्ती पर उठता है सवालिया निशान वही चोर मस्त पुलिस पस्त।इतनी बड़ी घटना के बावजूद अभी तक कंधई पुलिस मौके पर नही पहुँची।।

Related Articles

Back to top button