लाल चढ्ढी में घातक हथियार दिखाते प्रधान की तस्वीर वायरल……….युवक ने लगाई जान बचाने की गुहार
क्यूँ मामले का संज्ञान नही ले रही पुलिस? जानें सच्चाई.....

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
सोशल मीडिया पर इन दिनों पट्टी के सलाहपुर गांव के प्रधान अमित सिंह दादा लाल चढ्ढी में अवैध हथियारों को दिखाते हुए ट्रेंड कर रहे हैं । उक्त तस्वीर राजेश सिंह नाम के युवक ने डालते हुए मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उक्त चड्ढीधारी प्रधान से उसके प्राणों की सुरक्षा की जाए । युवक का आरोप है कि प्रधान एवं उसके लोग आए दिन शराब पी कर क्षेत्र में असलहा एवं अन्य हथियार दिखा कर लूट पाट, लोगों को डराना धमकाना इत्यादि कार्य करते हैं ।
हालांकि गांव लहरिया उक्त खबर की पुष्टि नहीं करता है उक्त खबर केवल वायरल सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर चलाई गई है । गांव लहरिया इस विषय की पड़ताल कर जल्द ही सच्चाई सामने लाने के लिए प्रयासरत है ।
मामले पर क्या कहती है पुलिस
लाल चढ्ढी पहने दोनों हाथों में असलहों को चूमते प्रधान की वायरल तस्वीर पर गाँव लहरिया रिपोर्टर ने इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह से बात की तो उन्होने बताया की उक्त प्रकरण काफी पुराना है मामले में कार्यवाही भी हो चुकी है । राजेश सिंह और अमित सिंह में विवाद है जिसके कारण रह रह कर राजेश सिंह इस पुरानी फोटू को वायरल करता रहता है।