“भरतमिलाप” के दौरान हुडदंगियों से निपटने को तैयार है पुलिस फ़ोर्स,PAC के जवान भी संभालेंगे मोर्चा, करेंगे निगरानी 

पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले का भरत मिलाप आज, निकलेगी भव्य झाकियां

गाँव लहरिया न्यूज/ अंकित पाण्डेय

पट्टी के एतिहासिक मेले का भरतमिलाप बड़ा ही आकर्षक होता है.  भरत मिलाप में कलात्मक झांकी का प्रदर्शन किया जाता है जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. भरत मिलाप के कार्यक्रम में लोगों का भरपूर मनोरंजन होता है. लेकिन अक्सर इसमें खलल डालने के लिए कुछ उपद्रवी सक्रिय हो जाते हैं और दारू पीकर उधमबाज़ी करते हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस फ़ोर्स तैयार है.

पुलिस संग PAC के जवान भी संभालेंगे मोर्चा, करेंगे निगरानी

गाँव लहरिया को मिली जानकारी के अनुसार मेले में सुरक्षा व्यवस्था सँभालने के लिए चार थाना अध्यक्ष (पट्टी देवसरा, फतनपुर, महिला थाना प्रतापगढ़) समेत 47 सब इंस्पेक्टर, एक महिला सब इंस्पेक्टर 107 आरक्षी/ मुख्य आरक्षी ,38 महिला आरक्षी,एक प्लाटून PAC,दो फायर टैंकर मौके पर मौजूद रहेगी.

 

Related Articles

Back to top button