आज से शुरू होगा पट्टी का मेला, स्वागत को तैयार ‘श्री राम लीला समिति’

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
100 वर्ष को पार कर चुके पट्टी के तीन दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेला का आगाज रविवार 19 नवंबर को होगा. इसको लेकर श्री रामलीला समिति ने सभी तैयारियां मेला क्षेत्र में पूरी कर ली है.
पूर्व मंत्री मोती सिंह फीता काटकर करेंगे मेले का शुभारंभ
गांव लहरिया संवाददाता को सूचित करते हुए श्री राम रामलीला समिति के अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल ने बताया कि रविवार की सुबह 11:00 पूर्व मंत्री मोती सिंह, एसडीएम व सी ओ पट्टी के साथ फीता काटकर मेले का शुभारंभ करेंगे इसके लिए मेला गेट को फूलों से सजा दिया गया है.