एलईडी प्रसारण से राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी रहे पट्टी नगरवासी

गाँव लहरिया न्यूज / पट्टी
सोमवार सुबह अयोध्या में जैसे ही अभिनव प्रभू राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान से अनुष्ठान की क्रियाएं प्रारंभ हुई नगर पंचायत पट्टी के सभी जनमानष एलईडी पर प्रसारण के माध्यम इस क्षण के साक्षी बनते ही पूरे नगर को राम नाम के गूंज से भाव विभोर कर दिया, रामभक्तो ने सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ करके गोलों व् पटाको से खूब आतिशबाजी की इस अवसर पर मौजूद रामभक्तो ने कहा कि हम सभी कितने भाग्यशाली है कि इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है,कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह, अध्यक्ष अशोक जायसवाल, थाना प्रभारी निरीक्षक पट्टी अर्जुन सिंह,सांसद प्रतिनिधि पट्टी आचार्य विष्णुदत्त तिवारी,पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल व खेदनलाल जायसवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, जिला योजना कार्य समिति अध्यक्ष राम चरित्र वर्मा, पूर्व प्रधान बहुता विनोद पाण्डेय “बबलू” अधिवक्ता विपिन सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.