जयन्ती पर याद किये गाये महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री

रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

ग्गओं लहरिया न्यूज/पट्टी

रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी में पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ने वाले आजादी के महानायक महात्मा गांधी  और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्रा ने झंडारोहण करके महानायक महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण के साथ विद्यालय में लगी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित वीर मुनीश्वर उपाध्याय एवं पूर्व विधायक शिक्षाविद पंडित रामराज शुक्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि समर्पित की. प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  का भी जयंती एक साथ मनाई जाती है. आजादी के लिए महात्मा गांधी के किए गए योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर उनके संघर्षों और आदर्शों को याद करते हुए उनको शत-शत नमन करते हैं. महात्मा गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी भी आजादी की लड़ाई में कई बार जेल गए इनका नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा हरित क्रांति लाने में भी शास्त्री जी का बेहद अहम योगदान है शास्त्री जी एक कुशल नेतृत्व वाले गांधीवादी नेता थे और सादगी भरी जीवन व्यतीत करते थे आज हम सभी उनके जन्मदिन पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संकल्प लेते हुए उन्हें शत-शत नमन करते हैं. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button