दृष्टि बाधित एवं दिव्यांग बच्चों के लिए हुआ पुस्तकालय का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश का पहला जनपद मुरादाबाद जहां दृष्टि बाधित एवं दिव्यांग बच्चों के लिए पुस्तकालय का हुआ शुभारम्भ

गाँव लहरिया न्यूज/मुरादाबाद

आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को जिला पंचायत एवं बेसिक शिक्षा विभाग मुरादाबाद के संयुक्त रूप से तैयार किए गए विभिन्न क्षमताओं वाले बच्चों (दिव्यांग बच्चों )के लिए *सुगम्य पुस्तकालय* कंपोजिट विद्यालय दांग परिसर नगर क्षेत्र मुरादाबाद का मंडल आयुक्त मुरादाबाद श्री आन्जनेय कुमार सिंह जी ,जिला पंचायत अध्यक्षा मुरादाबाद मांo डाक्टर शैफाली सिंह ,जिलाधिकारी मुरादाबाद श्री मानवेंद्र सिंह,मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद श्री सुमित यादव जी द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

सुगम्य पुस्तकालय की स्थापना का उद्देश्य है कि जनपद में ऐसे विभिन्न क्षमताओं वाले बच्चे है जो विभिन्न प्रकार की पुस्तकों एवं उपकरण तथा डिजिटल उपकरणों के प्रयोग से बच्चे अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को उज्ज्वल बना सके। पुस्तकालय में दृष्टिहीन लो विजन मुंक बधिर एवं बोलने में समस्या तथा बौद्धिक अक्षमता वाले बच्चों के लिए सामग्री रखी गई है जैसे -पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चो हेतु ब्रेल पुस्तके ,ब्रेल स्लेट हिंदी अंरेजी,स्टाइलस, ब्लाइंड स्टिक, सुगाम्या केन, टलरफ्रेम, टाइप्स, विभिन्न प्रकार की आकृतिया,अबेकस, ज्योमेट्री किट, नेटसन, बसंता, सिग्नेचर गाइड,फलों के प्रतिरूप ब्रेल किट, डेजी प्लेयर ,साउंड बॉल, स्नेलन चार्ट टेक्टाइल मैप,विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर भी लिए गए हैं। लो विजियन बच्चो हेतु स्क्रीन मेगानिफेयर,मेग्नीफेयर शीट ,मेग्नीफेयर लेंस,लो विजन किट,इनलार्ज प्रिंट बुक एवम मूक बधिर तथा बोलने में समस्या वाले बच्चों के लिए वर्ण ज्ञान,बुडेन फ्लैश कार्ड बिल्डिन ब्लॉक्स,डॉक्टर किट, बॉडी पार्ट विभिन्न चार्ट्स , विभिन मॉडल्स ,हियरिंग एड, स्पीच ट्रेनर,स्पीच थेरेपी मिरर तथा बौद्धिक क्षमता वाले बच्चों हेतु एम एस आई डी किट एवम विभिन्न प्रकार उपकरण तथा 02 लैपटॉप रखे गए हैं।लैपटॉप से डिजिटल सुगम्या पुस्तकालय इंटरनेट के माध्यम से संचालित हो रहा है उपरोक्त सभी को शिक्षा देने के लिए सभी दिव्यांगताओ से संबंधित स्पेशल एजुकेटर समग्र शिक्षा में समेकित शिक्षा से तैनात किए गए है ये स्पेशल एजुकेटर बच्चों की समस्याओं को दूर कर उनके उद्देश्यों को हासिल करने में पूर्ण सहयोग करेंगे पुस्तकालय में पुस्तकालय में प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि महोदय को यश कुमार बच्चे ने कहा कि मैं आई ए एस बनना चाहता हूं तथा कंचन कंचन सलोनी प्रियांशी लक्ष्मी कार्तिकेय जर मीन, जेद ,सलोनी सेकंड, ज्योति ,जयसिंग ,अब्दुल्ला अजहर ,दीपांजलि अनमोल कुल 14 बच्चों ने प्रथम दिवस पर शिक्षा ग्रहण की और मुख्य अतिथि महोदय को अपने उद्देश्यों से संबंधित जानकारी दी सभी बच्चे इतने खुश एवं उत्सुक थे कि हमारे जीवन में भी अब उजाला होने वाला है हम पढ़ लिखकर अच्छे नागरिक बनेंगे और अपने जीवन को अच्छे से गुजरेंगे।

पुस्तकालय का निर्माण मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित यादव मुरादाबाद के कुशल नेतृत्व एवम निर्देशन में भवन का कायाकल्प जिला पंचायत अध्यक्षा डाक्टर शैफाली सिंह जी की टीम द्वारा कराया गया तथा बच्चों की शिक्षा से संबंधित कार्य मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्री बुद्ध प्रिय सिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद श्री अजीत कुमार की टीम द्वारा कराया गया है।

सुगाम्य पुस्तकालय के उद्घाटन के मौके पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्री बुद्ध प्रिया सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजीत कुमार खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री राजीव कुमार जिला समन्वय समेकित शिक्षा तारा सिंह,,तेज पल सिंह डी सी ट्रेनिंग,अखलेश सागर डी सी एम डी एम रिसोर्स अध्यापक श्री राजकुमार सिंह रोहित कुमार स्पेशल एजुकेटर अरविंद कुमार नरदेव कुलदीप अनीता मिश्रा मंजू सिंह मंजू रानी मुकुल मधुकर पूजा अवस्थी पीसी पटेल तथा एकलव्यापुरी अकाउंटेंट मोहम्मद आरिफ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button