यहियापुर गाँव के ‘मोहम्मद शमीम’ से सीखें जागरूक नागरिक का फ़र्ज़

गाँव लहरिया न्यूज/बाबा बेलखरनाथ धाम

अपने गांव से प्यार है अपनी मातृभूमि से प्यार है तो जरूरी नहीं कि आप गांव में ही रहकर अपने गांव की सेवा करें. अगर आपको आपके गांव की चिंता है. गांव को बेहतर बनाना चाहते हैं तो दूर रहकर भी अपने गांव के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. इसकी एक बानगी पेश की है बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के यहियापुर गाँव के गुलफाम हुसैन के सुपुत्र मोहम्मद शमीम ने.

यहियापुर गाँव में मिशन शक्ती की टीम जागरूकता बैठक करते हुए

पेशे से टेलीकॉम इंजीनियर मोहम्मद शमीम देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में निवास कर रहे हैँ. गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान शमीम ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव में हुई. गाँव में ही उनके परिजन उनके रिस्तेदार रहते हैँ अपनी मातृभूमि से बेहद मुहब्बत करने वाले शमीम अपने गाँव की बेहतरी के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाते रहते हैँ. अभी हाल ही में उन्होंने रास्ते की समस्या उठाई जिसे मीडिया ने भी प्रमुखता से उठाया यही नही.. योगी सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत विभिन्न जगहों पर जागरूकता बैठक की जा रही थी लेकिन उनके गाँव में यह नही हुई थी. शमीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिये प्रतापगढ़ पुलिस तक अपनी बात पंहुचाई नतीजतन स्थानीय दिलीपपुर थाने से मिशन शक्ति की टीम आई और गाँव में जागरूकता शिविर लगाया. मोहम्मद शमीम लगातार गाँव की बेहतरी के लिए आवाज उठाते रहते हैँ जिसका असर भी होता है. गाँव लहरिया न्यूज टीम ऐसे जागरूक लोगों को प्रोत्साहित करने का काम करती है मोहम्मद शमीम उन लोगों के लिए सबक हैँ जो गाँव से दूर होने पर गाँव की सुध नही लेते हैँ.

Related Articles

Back to top button