अपहरण: स्कूल जा रहे बच्चे को रास्ते से उठा ले गए बदमाश, चंगुल से छूटकर देर शाम पहुंचा घर

दिलीपपुर थानाक्षेत्र का हैं मामला

गाँव लहरिया न्यूज/दिलीपपुर

घर से स्कूल के लिये निकला छात्र रास्ते से अप्हृत होकर प्रयागराज चला गया जहां वह लघुशंका के बहाने जब उतरा तो तेजी से भागा जिससे अपहर्ता भाग निकले । सूचना पर पहुंचे परिजन उसे घर लेकर लौट आये ।

दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सराय नानकर निवासी संतोष कुमार विश्वकर्मा का बेटा निखिल विश्वकर्मा (14) शहर के सुशीला देवी कान्वेंट स्कूल माधवगंज में कक्षा नौ का छात्र है । सोमवार को वह घर से खाना खाकर स्कूल जाने के लिये निकला तथा गनईडीह तिराहे से टेम्पो द्वारा हुआ माधवगंज महुली जा रहा था कि ताला मोड़ के पास साथी के इंतजार में रुक गया । तभी वहां मारुति वैन से पहुंचे तीन संदिग्ध लोग उसे स्कूल में छोड़ने के बहाने गाड़ी में बिठा लिये तथा उसे लेकर प्रयागराज चले गये । वहां जाने पर छात्र निखिल ने लघुशंका की इच्छा जताई जिस पर अपरहण कर्ता उसे बाहर निकाले तभी वह तेजी से भागा जिससे घबरा कर अपराहर्ता वहां से भाग निकले । मौके पर पहुंचे एक अन्य छात्र ने उसे अपने कमरे पर लाया तथा छात्र के बताये नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी । सूचना पाते ही छात्र के पिता बाइक से प्रयागराज गये तथा छात्र को वहां से घर ले आये ।

अपर्हृत छात्र निखिल विश्वकर्मा ने बताया कि अपहृत करने वाले तीन लोगों ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था तथा उसे रास्ते में मारते पीटते ले गये जिससे वह डर गया । छात्र के घर लौटने पर डायल 112 पुलिस को परिजनों ने सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की । मंगलवार को छात्र के पिता संतोष विश्वकर्मा दिलीपपुर थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

एसओ दिलीपपुर राधेश्याम ने बताया कि छात्र की अपहरण जैसी कोई बात नहीं है तहरीर देने आया था मामला संदिग्ध है। जांच कराई जा रही है सत्यता मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Back to top button