काँवारियों ने जाम किया सोराँव हाइवे, प्रशासन के हाथ -पाँव फूले

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
भोले बाबा क़ो जल चढ़ाने का संकल्प लेकर घर से निकले नोहर हुसैनपुर गाँव के निवासी छोटे बम क़ो बोलेरो ने सोराँव बाजार के पास टक्कर मार दिया. गंभीर रूप से घायल बम क़ो सरकारी अस्पताल ले जायेगा जहाँ उसकी हालत गंभीर है. मामले क़ो लेकर काँवरियों ने सोरांव हाईवे जाम कर दिया है. आपको बता दें की कल गाँव लहरिया न्यूज ने काँवारियों क़ो लेकर खबर चलाई थी. आपको बता दें कि बाबा बेलखरनाथ धाम के सिंगठी खालसा, गंगागंज, नोहर हुसैनपुर और रखहा, के युवक संगम नगरी से जल भरकर बाबा बेलखरनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर रहे थे. रास्ते में ही यह दुर्घटना हो गई. खबर लिखें जानें तक काँवरियों क़ो मानाने के लिए प्रशासन कड़ी मशक्क्त कर रहा है.