बेलसंडी गाँव में पुलिस पर हुए पथराव का मामला हुआ दिलचस्प, आरोपी असलम के पत्नी जुलेखा ने पट्टी कोतवाली के खिलाफ आईजी से की शिकायत
जुलेखा ने आरोप लगाया कि उसके आवासीय पट्टे की भूमि पर पड़ोसी जबरन कब्जा करना चाहते हैं और उनके इस कार्य में कोतवाली पुलिस सहयोग कर रही है
गाँव लहरिया सूत्र
पट्टी।
सूत्रों के अनुसार कोतवाली पट्टी के बेलसंडी गांव की जुलेखा पत्नी असलम ने आईजी को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर पुलिस की शिकायत की है। जुलेखा ने आरोप लगाया कि उसके आवासीय पट्टे की भूमि पर पड़ोसी जबरन कब्जा करना चाहते हैं । उनके इस कार्य में कोतवाली पुलिस सहयोग कर रही है। जबकि उक्त भूमि पर हाईकोर्ट की ओर से स्थगन आदेश पारित है।
बता दें की बीते 4 नवम्बर को शुभम यादव की शिकायत पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन अवैध कब्जा हटवाने गया था । हटवाने पर किया था पथराव और आगजनी। महिलाओं का छत से पथराव करने का वीडियो हुआ था वायरल। जिसके बाद मामले में एस पी सतपाल मालिक ने हस्तक्षेप करते हुए आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया था। आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था ।