महंगाई की मार: दुगुने दामों में बिक रहे फल, बिक्री पर भी हुआ असर
शारदीय नवरात्र शुरू होते ही फलों से लेकर फलाहारी वस्तुओं के दामों में भरी बढ़ोत्तरी देखी गई । जिससे नवरात्र में व्रत रखने वालों को तो परेशानी हुई ही और दुकानदार भी प्रभावित रहे। पट्टी के राजपूत चौराहे प[आर फल बेच रहे दुकानदारों से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि नवरात्री के चलते फल के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई अमूमन 40 रूपये दर्ज़न बिकने वाला केला 80 रूपये तक में बिका. प्रति किलो 80 से 100 रूपये की कीमत में बिकने वाला सेब 100 से 150 रूपये में बिका.
महंगाई की मार… फीका रहा व्यापार
महंगाई का फल की बिक्री पर भी असर दिखा फल का ठेला लगाने वाले व्यापारियों ने बताया कि नवरात्री के मौके पर एक दिन की बिक्री आमतौर पर 12000 से 15000 तक असाने से हुआ करती थी लेकिन इस बार बहुत मुश्किल से 4 हज़ार से 5 हज़ार तक व्यापार हुआ.