सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

पच्चासी मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बाबा बेलखरनाथ धाम/ आयुष्मान भव: के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम में स्वास्थ्य मेले में आने वाले अधिकतर बुखार के मरीज इलाज के पहुंचे थे। सुबह आठ बजे डाक्टर इरफान अली ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया दोपहर एक बजे तक सीएचसी पर पच्चासी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बुखार के सबसे ज्यादा मरीज इलाज आएं सबसे अधिक संख्या बच्चों और महिलाओं की रही। अधिक बुखार से पीड़ित मरीजों का रक्त की जांच की गई जिसमें बीस से अधिक मरीज में टाइफाइड बुखार के लक्षण मिले। बुखार से पीड़ित रोगी को पैरासिटामोल अजीर्थोमाईसीन बी कंपलेक्स मिथाइलकोबालामिन लेवोसिटजीन, शरीर में अकड़न होने पर कैल्शियम खांसी के लिए अंब्रोकसील दवा का वितरण किया गया इस दौरान डॉक्टर अभिजीत सिंह चंद्रमणि तिवारी फार्मासिस्ट सोमेश्वर गुप्ता स्टाफ नर्स नीलम पटेल स्वाती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button