क्या योगी राज़ में ‘राजा भैया’ के लोगों को मिला है ‘गुंडागर्दी’ का लाइसेंस?
खनन अफीसर को धमकाने का वीडीओ वायरल

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
खनन अफीसर अमित कुमार ने नितिन दूबे, मुक्कु ओझा,जे पी मिश्रा समेत अन्य 10 लोगों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सिटी थाने में दर्ज करा दिया है. फिलहाल मामला दर्ज हो गया है.
क्या था मामला?
खनन निरीक्षक अमित कुमार का कहना है की ओवरलोडिंग मामले में उन्होंने एक वाहन का चालान किया था वाहन नितिन दूबे का था जिसके बाद मुक्कु ओझा ने उन्हें चालान वापस लेने के लिए फोन किया और अपशब्द कहे. अगले दिन कार्यालय में नितिन दूबे मुक्कु ओझा और जे पी मिश्रा आठ दस अज्ञात लोगों के साथ आए और गाली गलौज किये और जान से मारने की धमकी दी. जिसका वीडिओ फुटेज भी उपलब्ध है. आप भी देखे वीडिओ….