खुशखबरी:प्रतापगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी का सुनहरा अवसर
मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई

गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ के होनहार युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत अब छात्र-छात्राएं प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कर सकेंगे। जिले के मुनीश्वरदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, नरायनपुर में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केंद्रों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
आईएएस, पीसीएस, एनडीए, नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी अब बिना शुल्क के
इन कोचिंग केंद्रों में यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई, एसएससी सहित अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्च गुणवत्ता वाली तैयारी बिल्कुल निःशुल्क कराई जाएगी।
7 अप्रैल से 7 मई तक करें आवेदन — सीटें सीमित हैं!
इच्छुक अभ्यर्थी 7 अप्रैल से 7 मई 2025 तक मुनीश्वरदत्त पीजी कॉलेज में स्थित अभ्युदय केंद्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य है।
परीक्षा और चयन की प्रक्रिया
प्रवेश परीक्षा 1 जून से 7 जून 2025 के बीच आयोजित होगी। इसके बाद मेरिट, काउंसिलिंग एवं परिणाम के आधार पर 7 जून से 20 जून तक चयनित अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि यह योजना उन प्रतिभाशाली छात्रों के लिए है जो संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं। अभ्यर्थियों से अपील है कि समय से आवेदन करें और अपने उज्जवल भविष्य की ओर एक ठोस कदम बढ़ाएं।अब मंज़िल दूर नहीं — तैयारी होगी सरकार की मदद से!