पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने सीएम योगी से की मुलाकात, प्रतापगढ़ के विकास पर हुई चर्चा
वर्तमान में ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री है प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता

गाँव लहरिया न्यूज़/लखनऊ डेस्क
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र की लंबित विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
संगम लाल गुप्ता ने विशेष रूप से सई नदी पर दहिलामऊ एवं पिपरीघाट (पट्टी विधानसभा) में पुल निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।इसके साथ ही, संगम लाल गुप्ता ने संगठनात्मक दायित्वों से जुड़ी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपते हुए उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मुलाकात को लेकर के मुख्यमंत्री के ऑफिसयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया।
संगम लाल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र का संतुलित विकास हो रहा है और प्रतापगढ़ को भी इसका लाभ मिलेगा। इस मुलाकात को क्षेत्रीय विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।संगम लाल गुप्ता ने कहा कि “प्रतापगढ़ की सेवा करना मेरे जीवन का उद्देश्य है। यह क्षेत्र सिर्फ मेरा संसदीय क्षेत्र नहीं, बल्कि मेरा परिवार है। हर विकास कार्य को गति देना मेरी प्राथमिकता है।”