पट्टी वालों को अयोध्या जी लेकर जायेंगे पूर्व मंत्री, की प्रेस वार्ता
पट्टी से अयोध्या दर्शन यात्रा को लेकर तैयारी पूरी
- गाँव लहरिया/न्यूज़
24 फरवरी को विधानसभा पट्टी से अयोध्या के लिए दर्शन पूजन के लिए संपूर्ण विधानसभा से भाजपा ने एक कार्यक्रम बनाया है। इस कार्यक्रम के तहत विधानसभा के प्रत्येक बूथ से पांच पांच लोगों को दर्शन के लिए भेजना है। कस्बे के अशोक श्रीवास्तव के आवास पर पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह प्रतापगढ़ जनपद के लिए अयोध्या में दो कॉरिडोर बनाए गए हैं। जो भी पास लेकर दर्शन के लिए जाएंगे उन्हें इस कॉरिडोर के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आसपुर देवसरा के लोग रामगंज में एकत्र होंगे पट्टी के लोग रामलीला मैदान पट्टी में और मंगरौरा बेलखारनाथ धाम आदि के लोग मंगरौरा के समीप इकट्ठा हो। जिससे एक साथ ही यात्रा रवाना हो सके। इस दौरान वहां उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी से तैयारी का जायजा भी लिया। इस दौरान पट्टी ब्लॉक प्रमुख पप्पू सिंह,नगर अध्यक्ष पट्टी अशोक जायसवाल पूर्ण नगर अध्यक्ष, जुग्गीलाल, खेदन लाल, राम चरित्र वर्मा, के एल विश्वकर्मा, अंशु सिंह, पंकज सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, योगेश पांडे, कोतवाल अर्जुन सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।