राम नारायन में मातृ शक्तियों पर बरसे फूल.. मनाया गया रंगोंत्सव

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी के इंटरमीडिएट कॉलेज एवं शिशु निकेतन परिसर में मात्र शक्तियों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार की तरफ से किया गया। आयोजन में वाइस प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा ने कहा की यह कार्यक्रम मातृ शक्तियों के विशेष मिलन समारोह के रूप में होली पर्व के उपरांत किया गया है। गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान अनुराधा शर्मा ने कहा कि समाज में महिलाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है वे अपने लिए बहुत कम समय निकाल पाती हैँ। मातृ शक्तियों को खुशियों से सराबोर करने के लिए आज विद्यालय परिसर में रंगोंत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने रंगोंत्सव में उपस्थित बहनों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दीपा मिश्रा,रीता उपाध्याय,अंकिता मिश्रा,अनुष्का सिंह,रिया सिंह,लक्ष्मी जायसवाल,अनुराधा मौर्य समेत विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।