बीबीपुर में लगी आग
गाँव लहरिया न्यूज़/उत्तम सिंह
पट्टी टाउन बीबीपुर मे बिजली विभाग की लापरवाही बांस की कोठी मे भयंकर आग लग गई। आग भयावह होती इसके पहले ग्रामीनों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग पर काबू पाने की कोशिस में लग गए। गांव वालों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया।
बिजली विभाग पर बरसे ग्रामीण
गाँव के विपिन सिंह, संतोष, विनीश, मुकुल, योगेश, अतुल सभासद,अंकित सिंह,आस-पास गांव के सभी जगह तार हटा के केबिल करा दिया गया है आखिर ये सौतेला व्यवहार क्यों इस दुर्घटना से गांव मे बहुत रोष है।