Exclusive: Ex. CM अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस
पूर्व मुख्य मंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव प्रतापगढ़ के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के आखिर में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. देश भर में इंडिया गठबंधन के नेताओं पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की छापेमारी और गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश ने आरोप लगाया और कहा कि ये तीनों संस्थाएं भाजपा के फ्रन्टल ऑर्गनाइजेशन है. पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इंडिया के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. इनके खिलाफ देश की सौ करोड़ जनता है. क्या ये 3 सौ करोड़ जनता को गिरफ्तार कर लेंगे? पूरा देस महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है जिस यूपी इन्हें सत्ता सौपी वही इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेगा….