बिजली कटौती की शिकायत पर भड़के पूर्व मंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश, मेले में सुनिश्चित हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति
मानवेन्द्र प्रताप सिंह माना/गाँव लहरिया न्यूज
पट्टी के एतिहासिक मेले के तीसरे दिन क्षेत्र भ्रमण पर निकले पूर्व मंत्री बिजली विभाग के अधिकारियों पर उस वक्त बिफर पड़े जब उन्हें पता चला कि मेले के दौरान विभाग कटौती कर रहा है. नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल के निज आवास पर पहुचे पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह को जब अशोक जायसवाल ने मेले में हो रही बिजली कटौती के बारे में जानकारी दी तो मंत्री ने तुरंत बिजली विभाग के आला अधिकारीयों को फोन कर मेले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री के मीडिया विनोद पांडे, राम चरित्र वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, विपिन सिंह, अनुज जायसवाल , तनुज जायसवाल , मनुज जायसवाल प्रमोद जयसवाल, पवन खंडेलवाल, प्रमोद खण्डेलवाल, अनिल खंडेलवाल समेत कई जन उपस्थित रहे.