उपाध्यपुर गाँव में हेलीकाप्टर से विदा हुई बेटी, उमड़ी भीड़
हेलीकॉप्टर से सुसराल गई बेटी, तो विदाई में उमड़ पड़ा पूरा गांव
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में दुल्हन की अनोखी विदाई हुई चर्चा का विषय, आपको बता दें की एक पिता ने पिता ने अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से की। पट्टी तहसील क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव निवासी कृपाशंकर तिवारी ने बीती रात को अपनी पुत्री शिवा तिवारी की शादी जनपद सुल्तानपुर कूड़ेभार थाना के अंतर्गत शकरगढ़ बाजार निवासी सतीश पाण्डेय पुत्र सत्य प्रकाश पाण्डेय के साथ विधि विधान से सम्पन्न हुआ। आज सुबह जब विदाई का समय आया इस नजारे को देखने सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड पड़ी। इस मौके पर दूल्हे ने कहा कि हेलीकॉप्टर से विदाई हो रही है,अच्छा लग रहा है तो वहीं दुल्हन ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है। परिवार चाहते थे कि मेरी विदाई इसी तरह हो, हम दोनों इससे बेहद खुश हैं।