फालोअप: खबर पर एक्टिव हुए सभासद प्रतिनिधि ..कहा हमने हटवाई थी मांस मंडी …फिर से लगने लगी …नगर पंचायत से जारी कराएँगे नोटिस
वार्ड वासियों को होती थी दिक्कत ...खुले में फेंक देते थे मांस का अवशेष
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी नगर के बाई पास तौराहे से कुछ ही दूरी पर मांस की अवैध मंडी सज रही थी. जिसपर नगरवासियों की शिकायत पर गाँव लहरिया ने प्रमुखता से खबर चलाया था. खबर चलने के बाद विक्रेताओं ने मांस बेचे जानें वाली जगह को को तिरपाल से आंशिक रूप से ढक दिया है.पूरे मामले पर गाँव लहरिया रिपोर्टर से वार्ड सभा सदस्य प्रतिनिधि गौरव श्रीवास्तव ने बात की और कहा की जल्द ही नोटिस जारी किया जायेगा…. और क्या कुछ कहा देखें वीडियो..
सम्बन्धित खबर ….
सरकारी आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, धड़ल्ले से बिक रही बाईपास के किनारे मांस-मछली