मीटर रीडर पर धनउगाही का आरोप, पुलिस से की शिकायत

मीटर रीडर ने भी 'यूनियन' के साथ जाकर देवसरा थाने में दी तहरीर

गाँव लहरिया न्यूज/सैफाबाद 

गाँव के लोगों ने लगाया धनउगाही का आरोप

सैफाबाद के बसुपुर गांव के रामसूरत वर्मा ने मीटर रीडर अमरनाथ यादव और सनी सिंह पर 5000 रूपये घूस मांगने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी.रामसूरत वर्मा का कहना है कि आज सुबह 10:00 के करीब उनसे बात की क्यों वीडियो क्यों बना रहे हैं तो उन्होंने कहा बिजली का कनेक्शन नहीं है ₹5000 दो नहीं तो जेल भेज देंगे. बात कही सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए और विद्युत कर्मचारियों का विरोध करने लगे. मामला गरमाते देख मीटर रीडर अमरनाथ यादव और सनी सिंह FIR करने की धमकी देते हुए निकल गए.

मीटर रीडर ने लगाया अभद्रता का आरोप

मीटर रीडर संघ के जिला अध्यक्ष अमरनाथ यादव और अम्बिकेश सिंह उर्फ़ सनी की  मानें तो जब वह राममूरत वर्मा के घर पहुंचे तो वह मौके पर विद्युत् कनेक्शन का साक्ष्य नही दिखा पाए हम उन्हें कनेक्शन लेने की सलाह देते हुए आगे बढ़ गए थोड़ी देर में गाँव के  विष्णु सिंह समेत कई लोग आये और उन्होंने हम लोगों से अभद्रता की.

Related Articles

Back to top button