बरहूपुर गांव में: रास्ते को लेकर लडाई, कोतवाल से की शिकायत

निर्मला का आरोप आबादी की जमीन बताकर दबंग कर रहे जबरन सार्वजनिक रास्ते को बंद

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी तहसील के बरहूपुर गांव की रहने वाली निर्मला का आरोप है कि गाँव में पुरानी पैतृक आबादी की जमीन बताकर अजीत कुमार, अभयराज,उदयराज एक राय होकर जबरन सार्वजनिक रास्ते पर दीवार खड़ी कर रहे थे जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उन्हें जाति सूचक गाली देते हुए मारने पीटने लगे. निर्मला का परिवार दहशत में है और मामले की लिखित तहरीर पट्टी कोतवाली मेंदेकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Related Articles

Back to top button