बीबीपुर ठकुरान में तालाब और बंजर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को

अधिवक्ता वीर शिवम सिंह भेजी है शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

तालाब और बंजर जैसी सरकारी भूमि पर अवैध क़ब्जे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं । भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं ।पट्टी तहसील के वार्ड नं 5 बीबीपुर ठकुरान में तालाब और बंजर भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन और अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी गई है। शिकायतकर्ताओं ने इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ।

शिकायत के अनुसार, नगर पंचायत पट्टी के वार्ड 5 स्थित बीबीपुर ठकुरान के गाटा संख्या 702ग, 706ख, 841 बंजर भूमि जबकि गाटा संख्या 861 तालाब के रूप में दर्ज है जिस पर गांव के ही दबंगों एवं भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया है और खेती भी की जा रही है, तथा अवैध मकानों का निर्माण भी कर लिया गया है । इस कारण ग्रामीणों के लिए जल संचय और पशु चराई जैसी आवश्यक सुविधाएं बाधित हो रही हैं । शिकायत में बताया गया है कि कई बार स्थानीय प्रशासन को इस विषय में सूचित किया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि तालाब और बंजर भूमि पर से दबंगों एवं भूमाफियाओं का अवैध कब्जा हटाया जाए। उन्होंने इस पर कब्जा करके मकानों का अवैध रूप से निर्माण कर लिया है तथा बाकी की भूमि पर खेती कर रहे हैं ।

जलनिकास एवं जल संचयन की भारी समस्या

तालाब पर कब्जे के कारण जल संचय के लिए उपलब्ध क्षेत्र कम हो गया है, जिससे किसानों और ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं, बंजर भूमि पर कब्जा होने से ग्रामीणों के पशुओं के लिए चारे की भी समस्या बढ़ गई है। ऐसी भूमि संरक्षित होती है तथा स्थानीय प्राधिकारियों पर इनके रख रखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी होती है ।

कब चेतेगा प्रशासन, कब होगी कार्यवाही

सूत्रों की माने तो न सिर्फ बीबीपुर गांव में बल्कि क्षेत्र के कई गांवों में इसी प्रकार से दबंगों एवं भूमाफियाओं ने तालाब, बंजर, खेल मैदान इत्यादि की भूमि पर जबरन अवैध रूप से कब्जा एवं निर्माण कर रखा है जिस पर स्थानीय प्रशासन आंख मूदे हुआ है । कई बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन चेत नहीं रहा है । ग्रामीणों को अब प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार है। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है।क्षेत्र में चर्चा का विषय, क्यों नहीं हो रही कार्यवाहीउक्त मामला इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि आखिर लगातार लग रहे आरोपों के बावजूद शासन प्रशासन क्यों किसी जांच या कार्यवाही में शिथिलता बरत रहा है । ऐसे में कानून व्यवस्था में लोगों का विश्वास कैसे कायम रह पाएगा ।विगत दिनों बीबीपुर के जगदंबा सिंह आदि ने जबरन कुछ लोगों पर उनकी जमीन कब्जाने, तथा कुम्हिया निवासी शिवम सिंह ने अपनी जमीन पर जबरन निर्माण रोकने तथा मारने पीटने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था ।

Related Articles

Back to top button