नहीं फेंका जा रहा कूड़ा….फोटू भेजकर की शिकायत
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर पंचायत के एक नागरिक ने गाँव लहरिया रिपोर्टर को कुछ फोटू भेजते हुए नगर की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है। नागरिक का कहना है कि नगर में सफाई व्यवस्था चरमराई है उसका दावा है डिग्री कॉलेज के गेट पर काफी दिन से डस्टबीन में कचरा पड़ा है । बदबू से आसपास के लोग और यहाँ पर पढ़ने वाले बच्चे परेशान रहते हैँ।
नोट : आप भी अपने आस पास की समस्याये हमें भेज सकते हैँ।