प्रतापगढ़ की सीट पर बसपा ने कर दिया खेल.. दिलचस्प हुआ चुनाव

जिले में राजनैतिक हलचल तेज, बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र 'सेनानी'के आने से चढ़ा सियासी पारा

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिला आज़ादी के बाद से ही देश की मुख्य राजनैतिक धारा में प्रभाव बनाए रहा है । आजादी की लड़ाई का बिगुल रहा हो या फिर आजादी के बाद सरकारों का गठन प्रतापगढ़ कभी मुख्य धारा से दूर नहीं रहा । सांसद की बात की जाए तो प्रतापगढ़ में लगभग लगभग सवर्णों के सर ही जीत का सेहरा बंधा है । किंतु इस बार मुख्य दलों ने सामान्य सीट होते हुए भी सवर्णों की उपेक्षा करते हुए बैकवर्ड कार्ड खेला जिससे खासी नाराजगी सवर्णों में देखी जा रही थी । इन सबके उलट बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक सवर्ण चेहरे पर विश्वास जताते हुए सभी को चौंका दिया तथा सवर्णों को एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रथमेश मिश्र को प्रत्याशी बना दिया है । जानकारों की मानें तो इस प्रकार से बसपा सीधे लड़ाई में आ गई है और जिले का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है । अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा और सपा किस प्रकार से इस चुनौती का सामना करते हैं ।

Related Articles

Back to top button