आधी रात एडीजी प्रेम प्रकाश के औचक निरीक्षण से पुलिस कर्मियों मे मचा हड़कंप
लीलापुर एसओ विनीत उपाध्याय के कार्य की एडीजी प्रेम प्रकाश ने की प्रशंसा
अंकित पाण्डेय/गाँव लहरिया
प्रतापगढ़।बीती रात एडीजी प्रेम प्रकाश ने प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों का औचक निरिक्षण किया । एडीजी औचक निरीक्षण से पुलिस कर्मियों मे मचा हड़कंप मच गया ।
एडीजी प्रेम प्रकाश ने लीलापुर थाने का भी औचक निरीक्षण किया जहाँ पर उन्हने थाना परिसर में साफ सफाई एवं वाहनों की व्यवस्थित रखरखाव तथा फरियादी आगंतुकों हेतु उत्तम व्यवस्था के संबंध में अधिकारी कर्मचारियगणों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। निरिक्षण के दौरान लीलापुर एसओ विनीत उपाध्याय के कार्य की एडीजी प्रेम प्रकाश ने की प्रशंसा।लीलापुर थाने के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी,कमोरा, मोहनगंज के बारे में भी ली जानकारी।