जानलेवा हमले का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है। सप्ताह भर पूर्व कोतवाली पट्टी क्षेत्र के रायपुर गांव के रहने वाले संतोष पाठक पर हुए जानलेवा हमले का एक आरोपी नामजद बृहस्पतिवार को पुलिस के हाथ लग गया। आरोपी युवक को लेकर पुलिस कोतवाली पट्टी चली गई। दर्ज मामले में आरोपियों की तलाश कोतवाली पट्टी पुलिस द्वारा किया जा रहा था। लगातार संदिग्ध स्थानों पर पुलिस दविश दे रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को कोतवाली पट्टी पुलिस को सफलता मिली और जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार हो गया।