सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में पसरा मातम

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग पर त्रिशुंडी के पास बीते मंगलवार (3 जून) को देर रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय विकास सिंह ने लखनऊ ट्रामा सेंटर में 7 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद आज सुबह दम तोड़ दिया। विकास की मौत की खबर सुनते ही उसके पैतृक गांव भवसिंहपुर (थाना संग्रामपुर क्षेत्र) में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, थाना रामगंज के चौकी रामगंज क्षेत्र में अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित त्रिशुंडी के पास 3 जून की रात करीब 8:30 बजे भवसिंहपुर निवासी विकास सिंह पुत्र केदारनाथ सिंह साइकिल से किसी निमंत्रण से अपनी मौसी के घर जा रहा था। तभी तेज गति से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विकास सड़क के एक किनारे जा गिरा और उसके शरीर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के तत्काल बाद एंबुलेंस के माध्यम से उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। विकास ने 7 दिनों तक अस्पताल में मौत से संघर्ष किया, लेकिन आखिरकार आज सुबह उसकी सांसें थम गईं।
विकास सिंह अपने माता-पिता का बड़ा लड़का था और परिवार को उससे बहुत उम्मीदें थीं। उसके पिता एक गरीब किसान हैं जो थोड़ी सी जमीन पर खेती-बाड़ी करके और पशु पालकर दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार की सारी उम्मीदें विकास से ही जुड़ी थीं, जो उसकी असमय मौत से टूट गई हैं। विकास अपने सीधे-साधे स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए गांव में सराहा जाता था। उसकी मृत्यु की सूचना पर पूरे गांव में गहरा शोक व्याप्त है।