जब तक इन बूढ़ी हड्डियों में जान रहेगी तब तक पट्टी के सम्मान की लड़ाई लड़ता रहूँगा : मोती सिंह

हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं को मनाने पहुंचे मोती सिंह

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

कोंहड़ौर क्षेत्र के 56 गांव तहसील पट्टी से काटकर तहसील सदर में जोड़े जानें की सूचना के बाद से शुरु हुआ आंदोलन 32 दिन बाद समाप्त हो गया .. स्थानीय भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के मनाने पर अधिवक्ता मान गए और हड़ताल ख़त्म कर दी. हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं की दो मांगें थी. पहली  56 गाँवो को तहसील से ना काटा  जाय और दूसरी SDM और तहसीलदार का तबादला किया जाय. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री द्वारा अधिवक्ताओं की दूसरी मांग को नजरअंदाज़ कर दिया गया.पूर्व मंत्री ने 56 गाँव को नही जाने देने के पक्ष में बयान जारी करते हुए कहा की ”तक इन बूढ़ी हड्डियों में जान रहेगी तब तक पट्टी तहसील से 56 गांव नहीं काटने दूंगा” दोनों अधिकारियों के तबादले पर अधिवक्ताओं की मांग को तावज्जो ना देने से अधिवक्ताओं मे निराशा है.

Related Articles

Back to top button