अनोखी पहल: पौधों को बांधी राखी, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
आज के आपाधापी के युग में भारत के त्यौहार ही तो हैं जो एक दूसरे को बांधकर रखते हैं. रक्षाबंधन भी उनमें से ही एक ह. आज के समय में अवश्यकता है मानव जाति द्वारा वृक्षों के संरक्षण की. मानव और प्रकृति के आपसी तालमेल को बढ़ावा देने की .इस अवसर पर पट्टी नगर स्थित पार्क में सहज़ सारथी फाउंडेशन के संयोजक व पट्टी के पर्यावरण सेना प्रमुख प्रिन्स बरनवाल के नेतृत्व में वृक्षों रक्षा सूत्र बांधा गया और वृक्षों के सुरक्षा का संकल्प लिया गया . इस दौरान संजय जायसवाल, शीतला प्रसाद सरोज,विकास गुप्ता, राजकुमार गौतम,टिंकू जायसवाल, ज्योति जायसवाल,रूद्र जायसवाल,सुजीत गुप्ता, अनमोल सोनी, अतुल सोनी,राजाराम सिंह,वन विभाग कर्मचारी शीतला सिंह मौजूद रहे. सबने वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया.