सैफाबाद में जर्जर गेट बना खतरा, दुकान पर गिरा मलबा
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता, हादसे की आशंका

गाँव लहरिया न्यूज़/सैफाबाद
सैफाबाद से अरेला जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पुराना गेट अब खतरे की घंटी बन चुका है। बीते दिनों गेट का एक हिस्सा टूटकर सुभाष शुक्ला की दुकान पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, लेकिन क्षेत्रीय लोगों में अब इसको लेकर गहरी चिंता व्याप्त है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गेट पूरी तरह जर्जर हो चुका है और किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार इस ओर ध्यान दिलाया गया, लेकिन न तो संबंधित विभाग ने मरम्मत कराई और न ही कोई वैकल्पिक कदम उठाया।लोगों की मांग है कि या तो इस गेट की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, अन्यथा इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाए, ताकि राहगीरों और दुकानदारों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस दिशा में संज्ञान लिया जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना होने से पहले आवश्यक कार्रवाई की जा सके।