. “हर नवजात बनेगा हरियाली का दूत – अमेठी में शुरू हुई अनूठी पहल”
वन महोत्सव के तहत नवजात को मिला “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट”

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमेठी वन क्षेत्र अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने 1 जुलाई को जन्मे नवजात को “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” प्रदान किया। यह सर्टिफिकेट बच्चे की मां बबिता, पत्नी अरुण कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. संतोष सिंह की उपस्थिति में सौंपा गया।वन अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि शासन के निर्देश पर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर जन्मे बच्चों को “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” के साथ-साथ एक इमारती प्रजाति का पौधा भी भेंट किया जा रहा है। यह पहल नवजात के जन्म को प्रकृति से जोड़ने का एक अभिनव प्रयास है।डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव को लेकर लोगों का विश्वास बढ़ेगा, साथ ही यह समाज को पर्यावरण संरक्षण जैसे सकारात्मक कार्यों के लिए भी प्रेरित करेगा।इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ, वन विभाग की टीम और कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।