जिला सचिव बनने पर कांग्रेस नेता सुभाष सिंह का माला-फूल से हुआ स्वागत

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

अमेठी जिले में कांग्रेस पार्टी के नव नियुक्त जिला सचिव सुभाष सिंह का बुधवार को संग्रामपुर क्षेत्र में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। तारापुर निवासी राजीव सिंह के कालिकन धाम आगमन पर स्थानीय कांग्रेसजनों ने उन्हें माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर अभिनंदन किया।

स्वागत समारोह में कांग्रेस नेता बृजेश मिश्रा, बृजेन्द्र सिंह ‘लोहा’, लालता प्रसाद, बलराम वर्मा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।बृजेश मिश्रा ने कहा कि “संग्रामपुर की न्याय पंचायत से सीधे जिला सचिव बनना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इससे पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।”वहीं बृजेन्द्र सिंह लोहा ने कहा, “सुभाष सिंह के जिला सचिव बनने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। यह संग्रामपुर के लिए सम्मान और प्रेरणा दोनों है।”

Related Articles

Back to top button