ब्लॉक दिवस पर इंटरलॉकिंग और रिबोर की शिकायत, जांच की मांग

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
विकास खंड संग्रामपुर में आयोजित ब्लॉक दिवस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर शिकायत दर्ज कराई। ग्राम सभा बड़गांव के निवासी अद्या पाठक और मनोज सिंह ने इंटरलॉकिंग कार्य और रिबोर के नाम पर बंदरबांट का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।शिकायतकर्ता अद्या पाठक ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा ओंकार नाथ के घर से मामा के घर तक कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता का अभाव रहा है। इसके साथ ही गांव में रिबोर के नाम पर निकाली गई धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।ब्लॉक दिवस कार्यक्रम का आयोजन हर माह के पहले और तीसरे बुधवार को किया जाता है, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखते हैं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिवपूजन भारतीय की अध्यक्षता में जन सुनवाई की गई। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शशिकांत सिंह, मिथिलेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह, दीपक कुमार, मनरेगा लेखाकार अरुण कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर अनवर समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।ब्लॉक दिवस पर कुल चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें संबंधित स्थलों का निरीक्षण कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।