27 हजार स्कूल बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

गौरीगंज/अमेठी

प्रदेश सरकार द्वारा 27,000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को नवीन जिला कलेक्ट्रेट गौरीगंज पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने किया। इस दौरान पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों बच्चों की शिक्षा छीनने की यह कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला महासचिव शिव प्रसाद कश्यप, धर्मेंद्र नाथ शुक्ला, महिला प्रकोष्ठ की जिला संगठन मंत्री पूजा वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, संतोष यादव, चंद्रजीत यादव, डॉक्टर मलखान सिंह, धर्मेश मिश्रा, रमेश गुप्ता, मोहम्मद सरदार, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार फौजी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।पार्टी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने विद्यालयों को बंद करने का निर्णय वापस नहीं लिया, तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button