पट्टी के बड़े हनुमान मंदिर में सेवा कार्य और प्रसाद वितरण

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
नगर के प्रतिष्ठित बड़े हनुमान जी मंदिर में मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सेवा कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।सेवा कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित आचार्य अनुज शुक्ला ने कहा कि “हनुमान जी की सेवा और भक्ति से मन को शांति और समाज को ऊर्जा मिलती है। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करते हैं।”इस पावन अवसर पर मुख्य आरक्षी धनंजय सिंह, सौरभ पांडे, शुभम मिश्रा, धीरज पांडे, पत्रकार अंकित पांडे, मुख्य आरक्षी मुकेश त्रिपाठी, निगम पांडे, शिवम त्रिपाठी और शिवम पांडे विशेष रूप से मौजूद रहे।पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सहभागिता और भक्ति भावना देखने लायक रही।