सैनिक स्कूल में चयनित हुईं सौम्या कुमारी, बिहार की 8 चयनित बेटियों में शामिल

KV बैली रोड, पटना की छात्रा का सपना है पायलट बन देश सेवा करना

गाँव लहरिया न्यूज़/पटना।

केन्द्रीय विद्यालय बैली रोड, पटना की कक्षा 8 की छात्रा सौम्या कुमारी ने अपनी प्रतिभा और कठिन परिश्रम से राज्य का नाम रोशन किया है। सौम्या का चयन नवम कक्षा में सैनिक स्कूल में हुआ है। वह बिहार की उन 8 बेटियों में शामिल हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित संस्थान में स्थान मिला है।

सौम्या वर्तमान में अपनी मां, बहन, भाई और दादाजी श्री रामेश्वर सिंह के साथ रहती हैं। उनके पिता श्री प्रतीक कुमार, CRPF में हवलदार के पद पर पुलवामा में तैनात हैं और देश सेवा में लगे हैं।सौम्या की इस सफलता के पीछे उनके चाचा प्रफुल कुमार का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने उन्हें निरंतर मार्गदर्शन दिया और पढ़ाई में सहयोग किया। सौम्या का सपना है कि वह बड़ी होकर पायलट बने और देश सेवा करे।उनकी यह सफलता न सिर्फ परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि राज्य की बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

 

Related Articles

Back to top button