सर्पदंश से घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत, गांव में पसरा मातम

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

थाना संग्रामपुर क्षेत्र के केल्लाही बाजार मजरा पुन्नपुर निवासी जितेंद्र वर्मा की दो वर्षीय पुत्री शिवाशी वर्मा की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते शनिवार को शिवाशी को एक जहरीले सांप ने डंस लिया था, जिसके बाद परिजन उसे तत्काल प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल लेकर गए थे। तीन दिन तक चले इलाज के बावजूद बच्ची की जान नहीं बच सकी।

शिवाशी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर पर रिश्तेदार और गांव के लोग लगातार पहुंच रहे हैं और उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।मासूम शिवाशी अपने माता-पिता की तीन संतानों में दूसरे नंबर पर थी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बच्ची की अंतिम यात्रा में क्षेत्र के प्रधान, पूर्व प्रधान, जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button